Top Business Ideas In Hindi 2023 | बेस्ट बिजनेस आइडियाज 2023

 Top Business Ideas In Hindi 2023 | बेस्ट बिजनेस आइडियाज 2023

मेरे प्यारे दोस्तो आप सभी सोच रहे होंगे की 2023 मैं कोनसा बिज़नेस शुरू किया जाए जिससे हमारी आमदनी अच्छी हो सके। तो दोस्तो आप एक बिल्कुल सही जगह आए है। हम आपके लिए लाए है एकदम नए और यूनीक बिजनेस आइडियाज।


1). डेरी बिजनेस | Dairy Business |  Business Ideas In Hindi 2023


Top Business Ideas

दोस्तो, जैसा की आप सभी लोग जानते है की डेरी प्रोडक्ट्स की डिमांड कितनी ज्यादा है आज हर घर मैं डेरी प्रोडक्ट्स रोजाना इस्तेमाल किए जाते है। ये बिज़नेस रोजाना सुबह सुबह शुरू होता है और देर रात तक ये बिजनेस चलता है। डेरी बिज़नेस में प्रॉफिट भी अच्छा खासा है और लोगों की डेली जरूरत वाला बिजनेस है।

इस बिजनेस में ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना होता बस एक अच्छी सी जगह देखकर जहां पर लोगों को आसानी रहे वहां आप अपने बिजनेस चला सकते हैं। और अगर आपको अपना बिजनेस और तेजी से बढ़ाना हो तो आप सुबह में दूध जैसी प्रोडक्ट की होम डिलीवरी करवा सकते हैं।


2). सुपरमार्केट बिजनेस |Supermarket Business | Business Ideas In Hindi 2023

Top Business Ideas


सुपर मार्केट बिजनेस आपके लिए हो सकता है बहुत ही शानदार बिजनेस क्योंकि इस बिज़नेस में कभी गिरावट नहीं आती यह हमेशा ही ऐसे ही चलता रहता है। मेरे प्यारे दोस्तों में आपको बता देना चाहता हूं कि सुपरमार्केट बिजनेस की डिमांड कोविड-19 के बाद बहुत ही बढ़ गई है।

दोस्तों अगर आप किराना स्टोर का बिजनेस करना चाहते हो तो थोड़ा ज्यादा इन्वेस्टमेंट करके आप मिनिमार्ट जैसा सुपरमार्केट बना सकते हो और उससे आप बिजनेस कर सकते हो क्योंकि आप लोगों की भी आदत बनती जा रही है कि सारा सामान एक ही जगह से थोड़े अच्छे दाम में मिल जाए।

सुपरमार्केट बिजनेस शुरू करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे कि जिस जगह आप ही बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं वहां एक अच्छा पब्लिक प्लेस हो और पब्लिक का आना जाना हो और पास में होटल या स्कूल हो तो आपका बिजनेस ज्यादा अच्छा चलेगा।


3). सीसीटीवी कैमरा बिजनेस | CCTV Camera Business | Business Ideas In Hindi 2023

Top Business Ideas

दोस्तों आज के समय में बाजार में या ग्रामीण एरिया में अगर कोई दुकान हो या कोई छोटा-मोटा व्यापार हो तो आज के समय में सभी लोग जागरूक हो चुके हैं और सभी लोग सिक्योर रहना चाहते हैं तो सब लोग आज के समय में सीसीटीवी लगवा रहे हैं।

तो इसी चीज को देखते हुए अगर आप भी सीसीटीवी कैमरे का बिजनेस करना चाहते हो तो अपने लोकल एरिया में कर सकते हैं उसमें आपको इतना कंपटीशन भी नहीं मिलेगा और आपकी कमाई भी अच्छी हो सकती है।

आप किसी बड़े शहर में है तो आपका काम और भी अच्छा चल सकता है आप नए बनने वाले फ्लैट सोसाइटी या फिर कोई अपार्टमेंट हो वह आपको बड़ा काम मिल जाएगा इससे आपको बिल्डर से या फिर मैनेजर से बात करनी होगी और वहां अपना सीसीटीवी कैमरे का व्यापार शुरू कर सकते हैं।


4). ऑयल मील बिज़नेस | Mini Oil Mill Start Up | Business Ideas In Hindi 2023

Top Business Ideas


दोस्तों मैं भी एक छोटा सा किसान हूं तो मुझे भी पता है मार्केट में मिलने वाला कितना तेल शुद्ध होता है। दोस्तों अगर आप भी ग्रामीण एरिया में रहते हैं तो आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग सरसों,तिल, मूंगफली का तेल मिल में जाकर तेल निकाल कर लाते हैं और जिन लोगों के पास खुद के खेत नहीं है वह लोग भी बाजार से सरसों, तिल, मूंगफली लेकर आते हैं और उसका तेल निकलवाने के लिए मिल में जाते है। इस प्रकार आप एक छोटा सा मिल लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

अगर आप बड़े तौर पर मिल चालू करना चाहते हो तो आपको ऑटोमेटिक मशीन की जरूरत पड़ेगी और आप सरसों तेल, मूंगफली जैसा तेल बनाकर पैकिंग कर के बाहर भेज सकते हो साथ में जो बेस्ट निकलता है वह आप पशु आहार के रूप में बेच सकते हो बहा भी आप एक अच्छी कमाई कर सकते हो और तेल की पैकिंग से भी आप अच्छी कमाई कर सकते हो।


5). इवेंट मैनेजमेंट | Event Management | Business Ideas In Hindi 2023

Top Business Ideas

भारत त्योहारों और उत्सवों का देश है जहाँ लोग शादी, जन्मदिन और अन्य छोटे-बड़े मौकों पर Event Organize करते रहते है|

इन त्योहारों और उत्सवो में परेशानी यह रहती है की ज्यादातर लोगो को Event में सारा काम खुद करना पड़ता है|

जिसके कारण वह इसकी व्यवस्था को संभाल नहीं पाते – उनकी यह परेशानिया आपके लिए एक मौका बन सकती है|

आप इसके लिए एक Event Management Business शुरू कर सकते है|

इसमे आप Event Manager बनकर Event की पूरी व्यवस्था को संभालेंगे| जिसके बाद आप किए गए पुरे खर्च में अपना Profit % जोड़कर Fees ले सकते है|

अब आपको लगेगा की इसमें तो Workers चाहिए होंगे और उन्हें भी Fees देनी होगी – तो यह सब कैसे होगा?

सलूशन: ऐसे में कई Event Manager है जो केवल Event के Time पर Workers को भाड़े पर लेते है जिससे उनकी Fees भी कम आती है|

यह एक अच्छा Business Model है जो Fastest Growing Businesses में से एक है, जिस पर आप काम कर सकते है|

यह एक एसा बिज़नस है जहा आपको मार्केटिंग का ज्ञान होना जरूरी है| यदि आप इस बिज़नस को मार्केट करना सीख जाये तो आप इस क्षेत्र मे अपना नाम जमा सकते है|

यदि कुछ सिम्पल टिप्स की बात करे इस बिज़नस को ग्रो करने के लिए तो –

आपको अपनी Rates को Nominal रखना है यानि न ज्यादा कम और न ज्याद हाइ |

अपनी नेटवर्किंग को बढ़ाना होगा| क्योकि इस बिज़नस मे आपको Client ज़्यादातर आपकी पहचान के कारण ही मिलेंगे| 

Social Media Marketing पर ज्यादा ध्यान देना होगा|


6). अपना ब्लॉग बना के | Start Your Blog | Business Ideas In Hindi 2023


• Capital Required – ₹2,000 to ₹5,000
• Blogging Margin – 60% to 70%
• Earning Start – In 3 to 6 Months

अगर आपके पास किसी फिल्ड में अच्छा नॉलेज है और आपको लगता है की लोगो को इसकी जरुरत है तो आप उस Topic पर अपना ब्लॉग शुरु कर सकते है| आप केवल 2 से 5 हजार में ही अपनी वेबसाइट बना सकते है और थोड़े टाइम में ही आसानी से $ 1,000 डॉलर की कमाई शुरू कर सकते है|

हाँ इसके लिए आपको अपने Creative Mind का इस्तेमाल कर कुछ अलग और बेहतर करना होगा| साथ ही आप इसे कुछ घंटो का समय देकर केवल Part-Time भी कर सकते है|

सबसे अच्छी बात जो इस Blogging Business में है की इसमे लगने वाली Capital किसी भी दुसरे बिज़नस के मुकाबले बहुत ही कम है, बस आपको इसमे कुछ घंटे और अपना दिमाग लगाना होगा| आप Google पर सर्च करके काफी अच्छे टॉपिक जानकारी प्राप्त कर सकते है या आप अपनी पसंद के अनुसार भी Niche सेलेक्ट कर सकते है|

बेहतर रहेगा की उन्ही टॉपिक पर ब्लॉग स्टार्ट करे जिस पर काम ट्राफिक से भी ज्यादा कमाई की जा सकती हो| इसके लिए आपको Keyword Research, Niche Selection और ब्लॉग को रन कैसे करते इसे सीखना पड़ेगा|

ब्लॉगिंग के बिज़नस मे सबसे अच्छी बात यह है की आप इसे किसी भी जगह से कंट्रोल कर सकते है| यदि आपके पास अपना पर्सनल कम्प्युटर है तो आप अपने घर से ही अपना बिज़नस शुरू कर सकते है|


7). सोलर बिजनेस | Solar Business | Business Ideas In Hindi 2023

Top Business Ideas

•Capital Required – ₹1,000
•Income – ₹30,000 to 1 Lakh
•Earning Start – In 1 to 3 Months

पूरी दुनिया में Energy की Demand जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे वैसे इसके Source भी बढ़ रहे है| ऐसे में Solar Filed में कई Business ने काफी अच्छी प्रगति की है और आप भी उसका हिस्सा बनकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है|

आप भारत की टॉप कम्पनी Loomsolar के साथ जुड़कर मात्र 1 हजार के इन्वेस्टमेंट में महीने के 30 हजार से 1 लाख रुपये की इनकम कर सकते है| Loom solar आपको 3 तरह से Earning करने का मौका देता है, जिसमे आप –

Dealer

Distributor और

Solar Installer

बनकर अपना व्यवसाय शुरु कर सकते है| अधिक जानकारी के लिए आप Loomsolar.com पर Visit करके Register कर सकते है| इसके साथ ही आप कई अन्य Solar Franchise Model को भी इस्तेमाल कर सकते है और कमाई शुरू कर सकते है|


8). ब्यूटी पार्लर | Beauty Parlour Business | Business Ideas In Hindi 2023

Top Business Ideas

अगर आप एक महिला है तो आप 2 या 3 महीने का Beautician Course करके एक अच्छा सा Beauty Parlour खोल सकती हैं|

यह बहुत ही कम बजट के साथ शुरु किये जाने वाला बिज़नेस है, जिसे आप अपने घर में भी खोल सकती है|

बस आपको Makeup Sense होनी चाहिये और बस आपका बिज़नेस चल पड़ेगा|

अगर आप मेहनत करती है और कुछ नया या क्रिएटिव तरीके से आगे बढती है तो आप आसानी से इस बिज़नेस से महीने के 30 से 50 हजार या इससे भी ज्यादा कमा सकती है|

जल्दी सफलता के लिए शुरुआत मे अपनी Rates को कम रखे, क्योकि इस बिज़नस मे मार्जिन बहुत ज्यादा होता है और अगर आप अपनी Prices को अपने Compititers के मुक़ाबले थोड़ा सा भी कम रखेंगे तो आपके पास ग्राहक दौड़ के आएंगे| हा लेकिन प्राइस कम रखने के साथ आपको अपनी सर्विस के साथ Compromise नहीं करना है, अपनी सर्विस को हमेशा बेहतर रखना है|

Post a Comment

2 Comments

Anonymous said…
Top
Anonymous said…
Gjb